Breaking

Thursday, January 7, 2021

देवकर नपं की नई सरकार के 1 साल पूरे, चार करोड़ के कार्यों की शुरुआत

नगर पंचायत देवकर में अध्यक्ष जान्त्री बिहारी साहू के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर पार्षदों, एल्डरमैन व विधायक प्रतिनिधि सहित पंचायत के कमर्चारियों की उपस्थिति में केक काटा गया। एक साल के कार्यकाल में विधायक व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर विगत हुए विकास कार्य की जानकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी साहू ने दी। इस दौरान पार्षद अनीता सुरेश सिहोरे, मुरली सिन्हा, समालिया साहू, ताराचंद चक्रधारी, राधाबाई ढीमर समेत सभी अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों में जल आवर्धन योजना अंतर्गत पाइप लाइन विस्तार के लिए 221.21 लाख रुपए, गौरवपथ निर्माण कार्य के लिए 71.06 लाख रुपए, वार्ड 6 में मेनगेट से गांधी चौक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 10.56 लाख रुपए, वार्ड 2 मनोहर यादव के घर से बरगद के पेड़ तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 7.24 लाख रुपए, वार्ड 10 में सीसी रोड व ह्यूम पाइप नाली निर्माण कार्य के लिए 10.54 लाख रुपए, वार्ड 3 में अपूर्ण टाउनहाल का शेष निर्माण कार्य के लिए 18 लाख रुपए, मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए 15.30 लाख रुपए, प्रयोगशाला कक्ष निर्माण कार्य के लिए 15.26 रुपए, कला व संस्कृति कक्ष निर्माण कार्य के लिए 13.92 लाख रुपए, पुस्तकालय कक्ष निर्माण कार्य के लिए 18 लाख रुपए के काम शामिल है। इस तरह कुल 4 करोड़ की राशि के समस्त विकास कार्य एक साल में हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1 year of new government of Devkar nap, four crore works started


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pYzQOv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages