Breaking

Sunday, January 10, 2021

तेल, दाल की बढ़ती कीमतों के बीच प्याज भी 30 से 45 रुपए पर पहुंचा

2020 का पुरा वर्ष कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच गुजरा। इस वर्ष किराना सामानों खासकर खाद्य तेल की कीमतों में भारी तेजी आई। खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों के बीच प्याज एक बार फिर महंगा होने लगा है। बढ़ती कीमतों ने गरीब तथा मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट बिगाड़ दिया है।
2020 में अप्रैल माह के बाद खाद्य सामग्री की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। खाद्य तेल की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। रिफाईन, सोयाबीन तेल की कीमत अभी वर्तमान में 125-130 रुपए प्रति लीटर चल रही। यही तेल अप्रैल 2020 तक 100 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था। तेल की तरह दालों की कीमतों में भी तेजी आई है। राहर दाल अभी 105-110 रुपए प्रति किलो बिक रही है जो अप्रैल 2020 तक 90 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। अप्रैल तक 85 रुपए प्रति किलो बिकने वाली मूंगदाल अभी 110 रुपए किलो बिक रही है। अप्रैल तक 95 रुपए प्रति किलो बिकने वाली उड़द दाल भी अभी 110 रुपए किलो बिक रही है। चायपत्ती की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल माह तक 200 रुपए किलो बिकने वाली चायपत्ती 300 रुपए किलो बिक रही है। प्याज की बढ़ती कीमतों में कमी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन एक बार फिर प्याज के दाम तेजी से बढऩे लगे हैं। पांच दिनों पहले तक बाजार मे 30 रुपए किलो बिकने वाले प्याज के दाम बढ़कर 45 रुपए किलो हो गए हैं।
महंगाई नियंत्रित करने सरकार दे ध्यान: एमजी वार्ड की मध्यम वर्गीय परिवार की गायत्री साहू ने कहा खाद्य सामग्री की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी ने पुरे घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। सरकार को खाद्य सामग्री के दाम नियंत्रित करने ध्यान देना चाहिए। जवाहर वार्ड की पार्वती यादव, मांझापारा के जितेंद्रधर शर्मा ने कहा तेल तथा दाल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है जिससे घर का बजट पुरी तरह बिगड़ गया है।

सोयाबीन फसल को हुए नुकसान से बढ़ीं कीमतें
किराना के थोक व्यवसायी राजकुमार फब्यानी ने कहा खाद्य तेल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मप्र में सोयाबीन फसल को बाढ़ की वजह से काफी नुकसान हुआ है। दूसरे देशों से भी आने वाला खाद्य तेल कोरोना संक्रमण के कारण नहीं आया जिसके कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। किराना व्यवसायी कैलाश सोनी ने कहा खाद्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। व्यवसायी रमेश नागवानी ने कहा सबसे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K0oCts

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages