Breaking

Thursday, January 7, 2021

32 मवेशियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दम घुटने से 13 मवेशियों की मौत

ग्राम मऊ और खम्हरिया के बीच में मवेशियों से भरा ट्रक पलट गया। इससे ट्रक में भरे 32 में से 13 मवेशियों के मौके पर ही मौत हो गई। वाहन मेें क्षमता से अधिक मवेशियों को भरा गया था, जिससे ट्रक पलटा तो मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई।
ट्रक में मवेशियों को प्रदेश से बाहर ले जाया जा रहा था। लोगों के मुताबिक ट्रकों के जरिए मवेशियों की बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है।
पुलिस का अनुमान है कि मवेशी तस्कर रास्ता भूल गए होंगे और गलती से इस रास्ते पर पहुंच गए। पानी से भरे धान के खेत में वाहन का पहिया फंसने से वह पलट गया। ट्रक के पलटते ही चालक वहां से फरार हो गए। घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 4, 6, 10, 11, 66, 192, 289, 229 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Truck filled with 32 cattle overturned uncontrolled, 13 cattle died of suffocation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3996whz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages