Breaking

Saturday, January 9, 2021

टेंट लगाते हुए 3 मजदूरों को लगा करंट, एक की मौत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बीजापुर जिले में कई सरकारी योजनाओं को उद्घाटन करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहर के महादेव तालाब के पास टेंट लगाया जा रहा था। इसी दौरान टेंट को ऊपर उठाते समय लोहे का पाइप बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिससे उसमें करंट फैल गया। जिस पाइप में यह करंट फैला उसे तीन मजदूर पकड़े हुए थे।

अचानक बिजली का झटका लगने से एक मजदूर की मौत मौके पर हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर टीआई शशि भारद्वाज ने बताया कि जिस मजदूर की मौत हुई है उसका नाम हरीश कोर्राम है और वह भोपालपटनम के रालापल्ली का रहने वाला था। अन्य दो मजदूर आनंद और युवराज का इलाज जिला हास्पिटल में चल रहा है फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MOQnX8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages