Breaking

Friday, January 8, 2021

न फोन आया न किसी ने ओटीपी मांगा, मेयर की भतीजी से 44 हजार की ठगी

राजधानी के महापौर की भतीजी से 44 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। छात्रा को किसी तरह का न फोन आया और न ही ओटीपी का मैसेज। उन्होंने अपने खाते की जानकारी भी किसी से शेयर नहीं की।
उसके बाद भी उनके खाते से तीन किश्त में पैसा निकाल लिया गया। जब खाते की जांच की तो ठगी का पता चला। उसके बाद पुलिस में रिपोर्ट लिखाई गई। टीआई मोहसिन खान ने बताया कि ओसीएम चौक निवासी मिस्बा ढेबर एलएलबी की छात्रा है। उन्होंने 10 दिसंबर को एक साइट में जाकर तीन बार शॉपिंग की, लेकिन उनका पार्सल अब तक नहीं आया है। इसी दौरान उन्होंने खाते की जांच की तो उसमें 44 हजार कम थे। पुलिस को शक है कि शॉपिंग साइट में खरीदारी के दौरान उन्होंने किसी लिंक को खोला होगा। उसी दौरान ठगों ने फोन को हैक किया गया होगा और खाते में सेंध लगा दी है। साइबर सेल की टीम ठगी में जुट गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pW1FqG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages