Breaking

Saturday, January 9, 2021

लंबी रूट की ट्रेनों में वेटिंग, अब फेरे मार्च तक बढ़ाए

यात्रियों की सुविधा और अपनी कमाई बढ़ाने के लिए रेलवे विभिन्न रूटों पर स्पेशल व पूजा स्पेशल ट्रेनों का लगातार विस्तार कर रहा है। दुर्ग से राजेंद्रनगर पटना के बीच चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस अब 2 फरवरी तक चलेगी। इससे पहले इस ट्रेन को पहले 31 दिसंबर और फिर 2 जनवरी तक विस्तार मिल चुका है। राजेंद्रनगर से दुर्ग तक आने वाली ट्रेन 31 दिसंबर तक चल रही है।

इसके परिचालन में 31 जनवरी तक विस्तार किया गया है। विपरीत दिशा की ट्रेन दुर्ग से 2 जनवरी तक चल रही है। इसको 2 फरवरी तक विस्तार मिला है। इसी तरह संतरागाछी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 13 फेरों का विस्तार दिया गया है।

संतरागाछी से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन 27 मार्च तक किया गया है। इसी प्रकार विपरीत दिशा की ट्रेन पुणे से प्रत्येक सोमवार को 29 मार्च तक चलेगी। हटिया-एलएलटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में भी 13 फेरों का विस्तार दिया गया है। 02812 हटिया-एलएलटी ट्रेन हटिया से प्रत्येक शुक्रवार को 26 मार्च तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में एलएलटी-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुणे से प्रत्येक रविवार को 28 मार्च तक चलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q6aWMZ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages