Breaking

Saturday, January 9, 2021

न्यूरोलॉजी की स्पेशल क्लीनिक भी, पार्किंसन का होगा इलाज

दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल में न्यूरोलॉजी विभाग में रूटीन के साथ स्पेशल क्लीनिक शुरू की गई है। न्यूरो फिजिशियन डॉ. अभिजीत कोहट मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रूटीन ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। दूसरे गुरुवार को सिरदर्द, पहले व तीसरे गुरुवार को पार्किंसन, मुंह का टेढ़ापन, हाथों का कांपना व चेहरे फड़फड़ाने का इलाज होगा।

बूटाक्स क्लीनिक में जिन लोगों के चेहरे व पलकें फड़फड़ाते हैं, उन्हें विशेष इंजेक्शन भी लगाया जा रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. क्षिप्रा शर्मा ने बताया कि कमरा नंबर तीन में नसों से जुड़ी बीमारी संबंधित मरीज आकर इलाज करवा सकते हैं। गौरतलब है कि अंबेडकर अस्पताल में 6 साल से कोई न्यूरो फिजिशियन नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LgX6sp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages