
किसानों के अनाज की सुरक्षा के लिए जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बेहतरीन उपाय किया गया है। पहली बार मधेपुरा में किसानों के लिए ग्रीन सेफ बैग मंगाया गया है जिसमें रखे अनाज को चूहा अथवा कोई अन्य कीट बर्बाद नहीं कर सकते हैं।
मंगाए गए सभी दो हजार बैग किसानों के द्वारा खरीद लिया गया है। अब तो किसान उसमें गेहूं का भंडारण भी कर रहे हैं।
बालन ने कहा के ग्रीन सेफ बैग की भंडारण क्षमता 50 किलोग्राम की है। यह मेडिकेटेड होता है लिहाजा चूहा समेत कोई भी कीटाणु इसमें रखे अनाज को प्रभावित अथवा क्षतिग्रस्त नहीं कर सकता है। प्रति बैग की कीमत मात्र एक सौ रुपए है जिसमें सरकार ने 50 रुपए का अनुदान दे रखा है। प्रयोग के तौर पर विभाग द्वारा केवल दो हजार बैग मंगाया गया था, जिसे किसानों ने हाथांेहाथ खरीद लिया। इतना ही नहीं बैग पर मिलने वाली अनुदान की राशि किसानों के खातों में
भेज दी गई है। बालन ने कहा कि किसानों की मांग को देखते हुए जल्द ही पांच हजार पीस ग्रीन सेफ बैग मंगाया जाएगा ताकि किसानों का अनाज सुरक्षित रह सके। विभाग की इस पहल से किसानों को काफी हद तक सहूलियत होगी।
पंजीकृत किसानों को मिलेगा फसल क्षति का लाभ
मधेपुरा | जिले के केवल पंजीकृत किसानों को ही सरकारी योजनाओं अथवा फसल क्षति का लाभ मिलेगा। जो किसान अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराए हैं वे जल्द ऑनलाइन अथवा कार्यालय से संपर्क स्थापित कराकर पंजीयन करा लें। उक्त बातें जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों की संख्या लगभग आठ लाख से ऊपर है। किसानों को इसका लाभ मिले उसके लिए जरूरी है कि वे विभागीय साइट पर पंजीयन करा लें। पंजीयन घर से अथवा कृषि विभाग के कार्यालय से कराया जा सकता है। बालन ने बताया कि जो किसान पूर्व में पंजीकृत नहीं हैं वे कृषि विभाग, बिहार सरकार के दिए गए लिंक dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। किसान अपना पंजीकरण अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा वसुधा केंद्र या ई-किसान भवन से भी करा सकते हैं। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, एक मोबाइल (इस पर ओटीपी भेजा जाएगा), बैंक खाता तथा आईएफएससी कोड की जरूरत होती है। अगर आप वसुधा केंद्र से पंजीयन कराते हैं तो मोबाइल की आवश्यकता नहीं होगी। वैसे अपंजीकृत किसान 14 से 27 अप्रैल तक जिनके फसल की क्षति हुई है उन्हें किसी भी हालत में मुआवजा नहीं मिलेगा। दूसरों की झूठी बातों पर एकदम भरोसा न रखें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SqOKPn
No comments:
Post a Comment