Breaking

Wednesday, April 29, 2020

हाट में लोग भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क से भी कर रहे परहेज

पुलिस-प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। हाट में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। ऐसी स्थिति संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार और शुक्रवार को ग्रामीण हाट लगती है। यह सरकार की ओर से घोषित हाट भी है। लॉकडाउन के बाद पुलिस की ओर से हाट लगाने की मनाही थी। लेकिन मंगलवार को हाट में खचाखच भीड़ देखी गई। लॉकडाउन का किसी को परवाह नहीं है। लोग बिना मास्क के ही भीड़ में सामान की खरीदारी करते देखे गए। इस तरह की लापरवाही आमलोगों के लिए काफी भारी पड़ सकता है।
जबकि इसको लेकर प्रशासन के साथ ही साथ कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भी लोगों को कोरोना से बचाव का उपाय बताया जा रहा है। लोगों को बेवजह घरों से नहीं निकलने, बाजार में खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने और बराबर हाथ साबुन से धोने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी लोग इस तरह की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में कैसे कोरोना से जंग जीता जा सकता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने कहा कि हर हाट- बाजार में टीम बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। लेकिन लोग अपनी समझदारी से काम नहीं लेते है। लोगों की आदतों में कोई सुधार नहीं होना खतरे का संकेत माना जा रहा है। इसलिए अब इस पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट में खरीदारी करते लोग, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा है पालन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f5rLCY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages