Breaking

  

Thursday, April 30, 2020

कोरोना से जीतना है तो इन संदेशों को उतारना होगा अपनी दिनचर्या में

काेराेना से बचाव को देश में अभी लॉकडाउन है। ट्रेन सेवा व हवाई उड़ानों समेत अाम वाहनों का परिचालन बंद है। सिर्फ चिकित्सा, आवश्यक सेवा व दोपहिया वाहनों को हाॅटस्पाॅट के बाहर के इलाकाें में छूट है। लोग अपने-अपने घराें में बंद रह वहीं से एक-दूसरे की हाैसलाअफजाई के साथ तनावमुक्त रहने के तरीके बता रहे। इसी कड़ी में इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की महिला पदाधिकारी व सदस्यों ने अनूठे अंदाज में संदेश दिया है। तस्वीर के जरिए एक-एक शब्द के साथ संदेश की कड़ी बनाई है, जिन्हें दिनचर्या में अमल कर लाेग सुरक्षित रह सकते हैं। संदेश में लिखा है- टुगेदर वी कैन सेव लाइव्स। डाेंट पैनिक। बीट द पैनडेमिक। ईट हेल्दी। वीअर मास्क। स्टे हाेम। स्टे अलर्ट। यानी हम सब मिल कर कई जिंदगी बचा सकते हैं। बिना घबराए महामारी काे हराएं। स्वस्थ आहार लें। मास्क लगाएं अाैर घराें में रहें। सतर्क रहें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yl1wm8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages