
जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन-कम-जिला सेशन जज तरसेम मंगला, सचिव-कम-सीजेएम राजपाल रावल के दिशा-निर्देशों पर अबोहर कानूनी सेवाएं अथॉरिटी सबडिवीजन के चेयरमैन-कम-एसडीजेएम हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मार्केट कमेटी, अबोहर में मजदूरों, किसानों, मार्केट कमेटी, पंजाब मंडी बोर्ड के कर्मचारियों ने कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया। मार्केट कमेटी के सचिव सुलोध बिश्नोई, पंजाब मंडी बोर्ड के एसडीओ टहल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर लोक अदालत के सदस्य व सेवानिवृत्त एसडीएम बीएल सिक्का, अथॉरिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज, पीएलवी गुरचरण सिंह गिल, दर्शन लाल चुघ, एफसीआई श्रमिक यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीराम नोनीवाल मौजूद थे।
सिक्का ने कहा कि आज कोरोना की लड़ाई में हम बेहद गंभीर दौर में गुजर रहे हैं। इस संकट के दौर में हमारी लापरवाही अनेक की जान पर बन सकती है। जमीनी स्तर पर मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों को सरकार के आदेशों व नियमों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों मंडी में गेहूं का सीजन है, इसलिए कर्मचारियों के अलावा किसानों, मजदूरों और व्यापारियों का आना जाना भारी संख्या में लगा रहता है।
सीफेट वर्कर यूनियन ने मनाया मजदूर दिवस
सीफेट वर्कर यूनियन के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को कोरोना महामारी के चलते सरकारी आदेशों का पालन करते हुए मजदूर दिवस मनाया गया और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। यूनियन सदस्यों ने प्रशासनिक आदेशों का पालन करते हुए सरकार से वर्करों को लॉकडाउन के दौरान पूरी तनख्वाह देने और आठ घंटे की दिहाडी का नियम बरकरार रखने की मांग की। सदस्यों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर वर्करों को सीफेट प्रबंधन ने पूरी तनख्वाह न दी तो उनकी यूनियन संघर्ष करने को मजबूर होगी। इस मौके पर प्रधान लखबीर सिंह भुल्लर, सचिव अरूण कुमार भाटी, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, वरिंद्रजीत सिंह, करनैल सिंह, जसप्रीत सिंह, भूपराम सिंह, गुरजंट सिंह, मातूराम, सुखदेव राम व हरीराम मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aOWu40
No comments:
Post a Comment