Breaking

Friday, May 1, 2020

कोरोना के कारण इस बार नहीं मनेगा बाबा हैदर शेख की दरगाह पर वार्षिक दिवस : एसडीएम

बाबा हैदर शेख की दरगाह पर 7 मई को मनाए जाने वाले वार्षिक दिवस संबंधी एक जरूरी बैठक एसडीएम दफ्तर में हुई। बैठक में बाबा हैदर शेख दरगाह के प्रबंधकों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वार्षिक दिवस नहीं मनाया जाएगा। एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे ने कहा कि शहर में स्थित बाबा हैदर शेख की दरगाह पर दूर व नजदीक से श्रद्धालु हर वीरवार को बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। 7 मई को हर वर्ष दरगाह पर वार्षिक दिवस मनाया जाता है।

परंतु इस बार कोरोना वायरस के चलते धार्मिक, राजनीतिक व जनतक समगमाें पर पाबंदी लगाई गई है। जिस कारण वार्षिक दिवस सबंधी दरगाह के प्रबंधों के साथ बैठक की गई है। दरगाह के प्रबंधक साकिब अली खान व साकिब अली राजा ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि दरगाह को आम श्रद्धालुओं के लिए पक्के तौर पर बंद कर दिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं को अपील की कि 7 मई को वार्षिक दिवस नहीं मनाया जाएगा। इस मौके पर डीएसपी सुमित सूद, तहसीलदार बादलदीन, एसएचओ हरजिंदर सिंह, एसएचओ दीपइंदर सिंह, हरिंदर सिंह, जगतार सिंह, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to Corona, this time will not celebrate Baba Hyder Sheikh's Dargah Annual Day: SDM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35paCjk

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages