Breaking

Friday, May 1, 2020

झंडा फहराने को लेकर दोनों पार्टियों के वर्कर्स आमने-सामने

पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा आओ तिरंगा फहराएं, आओ पंजाब बचाएं के नारे से शुक्रवार को कांग्रेसी वर्करों ने इस अपील का समर्थन करते हुए पूरे जोश से झंडा फहराया, वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग न होने से भाजपा ने इसे आड़े हाथों लिया है।
शुक्रवार को जाखड़ ने वर्करों से झंडा फहराने तो दूसरी तरफ पंजाब भाजपा प्रधान अश्विनी शर्मा ने भाजपाइयों से व्रत रखकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन का आग्रह किया था। दोनों पार्टियों के वर्कर शुक्रवार को अपनी-अपनी पार्टी की मुहिम को प्रमोट करते हुए तो नजर आए लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों दलों में खूब बहस भी हुई। दरअसल कांग्रेस वर्कर झंडा फहराने के समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उल्लंघना करते हुए देखे गए तो नगर काउंसिल अबोहर के पूर्व प्रधान शिवराज गोयल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी तस्वीरें डालकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को घेर लिया, ऐसे में अबोहर कांग्रेस कमेटी के अकाउंट से एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की गई जिसमें वो खुद सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लघंना करते हुए नजर आ रहे हैं। उधर अबोहर के विधायक अरुण नारंग ने कहा कि भाजपा ने जहां अपने घरों में रहकर लोकहित में कार्य किया है, वहीं कांग्रेसी नेताओं व वर्करों ने सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई है। अगर आम लोग कुछ ही संख्या में घूमते नजर आए तो पुलिस प्रशासन उन पर मामले दर्ज कर देता है, लेकिन कांग्रेसियों ने सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर एकत्र होकर जो लॉ एंड आर्डर का उल्लंघन किया है, उसके लिए जिला प्रशासन को सख्ती से एक्शन लेना चाहिए।

केंद्र ने राशन जारी किया पर पंजाब ने बांटा नहीं : अरुण नारंग
अबोहर विधायक अरुण नारंग ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पंजाब के 1 करोड़ 42 लाख परिवारों को लिए राशन जारी किया था जिसमें प्रति व्यक्ति को तीन माह के लिए 15 किलो गेहूं व 6 किलो दाल दी जानी है, पर सूबा सरकार इसे गोदामों मे दबाया हैं। कैप्टन सरकार लोगों तक राशन न पहुंचाकर इसमें राजनीति करने की कोशिश कर रही है।

पंजाब ने गेहूं भेजा, केंद्र ने नहीं की राज्य की मदद : संदीप जाखड़
जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने कहा कि कोरोना के कारण पंजाब ने पूरे हिंदुस्तान में 28 लाख मिट्रिक गेहूं भेज दी है। फिर भी केंद्र सरकार ने पंजाब से भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के लोगों द्वारा केंद्र सरकार को यह बताने का प्रयास किया गया है कि पंजाब भी भारत का ही हिस्सा है, पंजाब से भेदभाव किया जाना गलत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers of both parties face to face with the flag hoisting


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xrl8Kh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages