Breaking

Thursday, June 4, 2020

अनलॉक 1.0 में छूट मिली नहीं कि स्टेडियम सब्जी बाजार में उमड़ी भीड़

भास्कर न्यूज |
अनलॉक 1.0 में लोगों को थोड़ी छूट क्या मिली कि सोशल डिस्टेंस केवल मजाक बन रह गया है और इसे सख्ती से पालन करानेवाले जिम्मेवार प्रशासनिक अधिकारी भी अब बेफिक्र हो गए हैं। गुरुवार को स्टेडियम परिसर में लगी सब्जी बाजार में आमलोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते देखे गए। स्टेडियम में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी थी कि लोग एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते देखे गए। बाजार में कई लोगों ने तो मास्क पहनना भी जरूरी नहीं समझा था। पूर्व के दिनों तक जब जिला प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन कराने को लेकर सख्ती बढ़ाई गई थी तो सब्जी खरीदने आए लोग इसका पालन भी कर रहे थे, लेकिन अनलॉक 1.0 में थोड़ी-सी छूट मिली नहीं कि लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर सब्जी मंडी में भीड़ जुटाने लगे। अनलॉक 1.0 में सरकार द्वारा लोगों को घर से बाहर निकलने व दुकान खोलने की सशर्त छूट दी गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस बनाना व मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन इस छूट को पूरी छूट समझकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जो सभी के लिए प्राणघातक हो सकता है। प्रशासन भी बेफिक्र नजर आ रहा है। गौरतलब हो कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग बेपरवाह होकर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करेंगे तो क्षेत्र में संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है। बता दें कि बुधवार की देर शाम लातेहार जिले में तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि उपायुक्त व सिविल सर्जन ने की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Unlocked 1.0 did not get discounts that crowds thronged the stadium vegetable market


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cB0rdw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages