Breaking

Thursday, June 4, 2020

5 एकड़ भूमि में पौधरोपण का कार्य शुरू, मजदूरों को 100 दिन मिलेगा काम

प्रखंड के एघारा सहित कई अन्य पंचायतों मे मनरेगा अन्तर्गत बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना से लगाये जाने वाली पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए जेएसएलपीएस के प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों के द्वारा स्थल चयन कर रैयती जमीन के रैयत का चयन किया गया।बीडीओ यादव बैठा, बीपीएम नीरज सिंह, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक ने बताया कि पौधारोपण कार्य एघारा पंचायत के कौरा गांव में एक स्थान पर चार लोगों के स्वामित्व वाली 5 एकड़ जमीन पर हाेगा। यह जमीन पौधारोपण के लिए उपयुक्त पाया गया है। बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना से जिस जमीन पर पौधे लगाये जाने हैं उस जमीन का स्वामित्व शीला देवी, बेबी देवी राजे देवी एवं ममता देवी है। पौधा सरकार के मनरेगा योजना के बिरसा मुंडा ग्राम हरित योजना से लगाये जाएंगे। इसके अनुसार फलदार पौधा के अलावे कीमती लकड़ी के पौधे भी लगाए जाएंगे।

पौधे लगाने के लिए सभी तरह के खर्च सरकार करेगी। पौधों को जानवरों की सुरक्षा के लिए घेराबन्दी तथा ट्रेंच की खुदाई की जाएगी। पौधे को लगाने के लिए पिट की खुदाई शुरू कर दिया गया है। इस संबंध मे बीडीओ जादव बैठा ने बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि यह योजना लोगो को आजीविका बढाने के साथ साथ लोगो एवं अन्य लोगो को काम देगी।इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गांव के मजदूरो एवं प्रवासी मजदूरो को रोजगार के सृजन करना है। इसके अन्तर्गत प्रवासी मजदूरो को साल में 100 दिनो का कार्य भी दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Plantation work started in 5 acres of land, laborers will get 100 days of work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/370TyAY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages