Breaking

Friday, August 14, 2020

कांडी साप्ताहिक बाजार तक पहुंचना आसान नहीं... रास्ते पर कीचड़ और पानी पार कर आते हैं खरीदार

गढ़वा जिले का एक प्रमुख बाजार कांडी को नारकीय स्थिति से बाहर निकालने की कार्रवाई शुक्रवार को भी नहीं शुरू हुई। शुक्रवार के साप्ताहिक बाजार में आने वाले खरीदार एवं दुकान लगाने वाले दुकानदार उसी नारकीय स्थिति में चलने और बैठने के लिए मजबूर दिखे। जिला के प्रशासनिक प्रमुख के कांडी दौरे के वक्त खुद देखी गई नारकीय स्थिति पांचवें दिन भी बदस्तूर बनी रही। शुक्रवार को कांडी में फिर से बाजार सड़क पर फैले मल मूत्र मिले गंदे पानी और कीचड़ के बीच में लगी। सारे लोगों को आशा के विपरीत इसी नरक में चलना पड़ा। मालूम हो कि 10 अगस्त को गढ़वा जिला के उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार के साथ कांडी का दौरा किया था। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के अनुरोध पर बाजार की नारकीय स्थिति को निकट से देखा था।
उन्होंने इस विषम परिस्थिति से लोगों को बाहर निकालने का भरोसा भी दिलाया था। उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार अग्रवाल को बुलाकर इस नारकीय परिस्थिति से कांडी को बाहर निकालने का निर्देश दिया था। अवगत हो कि कांडी बाजार स्थित सड़क की नारकीय स्थिति कांडी कर्पूरी चौक से कवलदाग होते भवनाथपुर टाउनशिप तक निर्माणाधीन सड़क का ही एक हिस्सा है। यहां पर सड़क के साथ नाली निर्माण भी एस्टीमेट में शामिल है। यह योजना तीन साल से लंबित पड़ी है। अगर इस योजना पर काम शुरू करके सड़क व नाली का निर्माण कर दिया जाता तो कांडी इस नारकीय स्थिति से बाहर निकल जाती। लेकिन योजना के इस छोर से अभी तक काम शुरू ही नहीं किया गया। इसी के आलोक में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को काम शुरू कराने का निर्देश दिया। सूत्रों की माने तो गुरुवार को उपायुक्त ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विजय कुमार अग्रवाल को बुलाकर फिर से कांडी को इस नारकीय स्थिति से बाहर निकालने का निर्देश दिया है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने सड़क निर्माण करा रहे एजेंसी को फिर से दूसरी बार निर्देशित किया कि तत्काल कर्पूरी चौक से काम शुरू कर कांडी व कांडी प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बाहर से आने वाले व्यापारी व खरीदारों तथा राहगीरों को इस नरक से बाहर निकालें। दैनिक भास्कर से बात करते हुए ईई विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने संवेदक से तत्काल इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया है। कांडी पंचायत के मुखिया विनोद प्रसाद ने कहा कि कांडी प्रखंड क्षेत्र के लोग उपायुक्त महोदय के कांडी आने और इस नारकीय स्थिति से लोगों को बाहर निकालने का भरोसा दिलाने से यह उम्मीद प्रबल हो गई है कि दशकों से व्याप्त यह विषम परिस्थिति से कांडी को जरूर निजात मिल जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g03ttx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages