Breaking

Thursday, June 4, 2020

140 प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग 23 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए

प्रवासी मजदूरों का लगातार जिला में आना जारी है। जिसको लेकर गुरुवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में लगभग 140 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें सदर अस्पताल में 58, सीएचसी कोडरमा में 3, मरकच्चो में 3, जयनगर में 53, सतगावां में 23 लोगों की स्क्रीनिंग शामिल है। 4 जून तक कुल 26 हजार 544 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। गुरुवार को 23 लोग का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। जिला में अब तक 2393 लोगो का सैंपल लिया गया, जिसमें 2133 लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। वहीं 45 मरीज का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।

जिसमें से 29 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए है। वहीं 1 पॉजिटिव मरीज का निधन हो चुका है। जबकि 215 लोगों का रिपोर्ट अब भी पेंडिंग है। 5363 लोग होम क्वारेंटाइन में है। जबकि 21181 लोग 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है। जिले में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में 1244 लोगों को रखा गया है। जबकि सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 3 लोग व डोमचांच में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 32 लोगो को रखा गया है। वहीं 15 पॉजिटिव मरीज को स्पेशल कोविड हॉस्पीटल होली फैमिली में इलाज के लिए रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A2I6sy

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages