Breaking

Wednesday, July 1, 2020

सेवानिवृत्त होने पर नगर परिषद के नाजिर को दी गई विदाई

नगर परिषद के नाजिर रजाबुल अंसारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। नप के सभागार में आयोजित समारोह में नाजिर को पुष्प गुच्छ भेंट कर, सूटकेस देकर व शॉल ओढ़ाकर भावभिनी विदाई दी गई। अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा कि रजाबुल ने नप में अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी व निष्ठापूर्वक काम किया है। उपाध्यक्ष कलीम अख्तर ने कहा कि रजाबुल अंसारी कर्त्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति है। ईओ हातिम ताई राय ने नप में बेदाग कार्यकाल के लिए रजाबुल को मुबारकबाद दी।इस दौरान नप में कार्यरत हरि राम व रात्रि प्रहरी चंदा उरांव के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर सिटी मैनेजर हिमांशु मिश्रा, अनंत खलखो, वार्ड पार्षद शैल मिश्रा, ललीता गुप्ता आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farewell to Nazir of the City Council on retirement


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NPet10

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages