Breaking

  

Tuesday, June 30, 2020

भाजयुमो कार्यकर्ता सीएम का पुतला फूंकने कर रहे थे प्रयास, पुलिस ने छीना

मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगार युवाओं के समर्थन में अग्रसेन चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहले से मौजूद पुलिस कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया।
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने बताया कि बेरोजगारों के प्रति छत्तीसगढ़ की सरकार उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है। इससे सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने एक बेरोजगार युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। यह सभ्य समाज पर बदनुमा दाग है, क्योंकि यह संविधान में वर्णित राज्य के कल्याणकारी समाज की अवधारणा की असफलता को इंगित करता है। कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की कि आत्मदाह करने पहुंचे युवा की समस्या का हल तत्काल कराया जाए। इसके साथ ही अन्य मांगों को रखा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष देव गुप्ता, महामंत्री सहीम अंसारी, नितेश सोनी, दिलीप साहू, रोशन गुप्ता, विष्णु सोनी, विक्की सोनवानी, पटेल ठाकुर उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJYM activists were trying to burn the effigy of CM, the police snatched


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31yggjo

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages