Breaking

Sunday, August 2, 2020

मेकॉज में 1 और कर्मचारी संक्रमित बीजापुर में 9 जवान मिले पॉजिटिव

कोरोना का बढ़ता संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन संभाग के किसी न किसी जिले में थोक में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को बीजापुर जिले में 9 सीआरपीएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव निकले है। ये सभी जवान हाल ही में छुटि्टयां काटकर अलग-अलग राज्यों से बीजापुर पहुंचे थे और सभी को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था।
इसके अलावा जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के डिमरापाल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट का एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल गया है। मेकॉज में अब तक एक दर्जन से ज्यादा डाॅक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस मामले में खास बात यह है कि मेकॉज के कोविड हॉस्पिटल में काम करने वाला एक भी डाॅक्टर, स्टाफ नर्स या अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ है जितने भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं वे नान कोविड हॉस्पिटल के स्टाफ हैं। इधर रविवार को कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है वहीं सुकमा जिले से रिपोर्ट आनी शेष है। गौरतलब है कि अभी संभाग के हर जिले में मरीज सामने आ रहे हैं।

परपा में सोशल डिस्टेसिंग के साथ हो रहा काम
इधर कोतवाली थाने को रविवार को भी सील रखा गया। वहीं कोरोना पॉजिटिव बंदी के मिलने के बाद बंद किए गए परपा थाने में कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया है। बोधघाट में भी काम यथावत जारी है। हालाकि अभी थानों में सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुए काम किया जा रहा है।

बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए नया अस्पताल शुरू
इधर शहर में मेडिकल कॉलेज के अलावा अब धरमपुरा स्थित बालक छात्रवास को भी कोविड हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया गया है। यहां ढाई सौ बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इस हॉस्पिटल में उन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा जो पॉजिटिव तो हैं लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। यहां शनिवार शाम से लेकर रविवार सुबह तक 13 पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया चुका है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए यहां 3 डाॅक्टरों के अलावा स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हॉस्पिटल के साथ अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए करीब साढ़े चार सौ बेड की व्यवस्था हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1 in Mekauj and 9 personnel found positive in Bijapur infected employees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PkrZdK

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages