शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 जांजगीर में ओपन स्कूल की पूर्व घोषित परीक्षा तिथि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से प्रभावित हुई थी। 22 जुलाई से 12वीं एवं 4 अगस्त से 10वीं के छात्रों को असाइनमेंट वितरण शुरू होना था। लॉकडाउन के कारण वितरण प्रक्रिया स्थगित की गई थी। विद्यालय के प्राचार्य एसएल जोशी ने बताया 12वीं एवं 10वीं दोनों का असाइनमेंट वितरण अब 7 अगस्त से शुरू होगा। जो अगले 7 दिनों तक जारी रहेगा। असाइनमेंट जिस तिथि में छात्र प्राप्त करेंगे उसके 48 घंटे बाद उन्हें इस अध्ययन केन्द्र में जमा करना होगा।
अवसर गंवाने पर डाउनलोड करना होगा असाइनमेंट
राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं असाइनमेंट पद्धति से होनी हो रही है। तय तिथि में भी अगर कोई छात्र असाइनमेंट पूरा नहीं कर पाता है या वह परीक्षा केन्द्र से असाइनमेंट प्राप्त नहीं कर सकता है तो उसे ऑनलाइन असाइनमेंट डाउनलोड कर ए-4 साइज के पेपर में उत्तर लिखकर परीक्षा केन्द्र में जमा करना होगा। 17 से 22 अगस्त तक का समय दिया है। परीक्षा से वंचित छात्र को छत्तीसगढ़ माशिमं, परिसर पेंशनबाड़ा रायपुर की या छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर की वेबसाइट सीजीएसओएस.सीओ.इन पर असाइनमेंट डाउनलोड करना होगा।
अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती के लिए पात्र-अपात्रों सूची जारी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय जांजगीर में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति व संविदा भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। चयन समिति द्वारा परीक्षण के बाद व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक, प्रयोगशाला सहायक, सहायक ग्रेड 2 व 3 तथा भृत्य पदों के लिए पात्र, अपात्रों की सूची जिले की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटजांजगीर-चांपा डॉट जीओवी डॉट इन पर जारी कर दी गई है। सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 13 अगस्त तक कार्यालयीन अवधि मे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्थापना कक्ष क्रमांक- 3 में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3imadnb






No comments:
Post a Comment