Breaking

Tuesday, August 4, 2020

गुमला में बनाए जाएंगे 100 आंगनबाड़ी केंद्र, निर्माण को मिलेंगे दो करोड़ रुपए

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अभिसरण से गुमला जिले में 100 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जिला को दो करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार राज्य में 5000 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा केंद्रांश तथा राज्यांश की कुल राशि 100 करोड़ रुपए मनरेगा अंतर्गत सीईजीएफ में हस्तांतरित कर दी गई है।

इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक द्वारा कार्यालय आदेश पत्र जारी किया गया है। जिसमें उल्लेख है कि गुमला जिला में इस योजना से 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए दो करोड़ रुपए जिला को उपलब्ध कराया जाएगा। आदेश पत्र में इस योजना के निमित्त महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा मनरेगा की राशियों का लेखा अलग-अलग संधारित किया जाएगा। विभाग को उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला द्वारा सीधे उपलब्ध करा दी जाएगी। स्वीकृत राशि का उपयोग योजना की मार्गदर्शिका, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशानुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30sFgHL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages