Breaking

Tuesday, August 4, 2020

असाइनमेंट लेने लग रही लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग भी टूट रही

ओपन परीक्षा के लिए मंगलवार 4 अगस्त से 10वीं के छात्रों को असाइनमेंट के तहत प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका देना शुरू किया गया। परीक्षार्थियों को असाइनमेंट दो दिनों में जमा करना अनिवार्य किया गया है। असाइनमेंट लेने छात्रों की लंबी लाईन लग गई थी। यहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे तक नहीं बनाए गए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है।
ओपन स्कूल परीक्षाएं इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते नहीं लेते असाइनमेंट लेने का निर्णय लिया गया। 4 अगस्त से कक्षा 10वीं के परीक्षार्थियों को असाइनमेंट देना शुरू किया गया। पहले ही दिन परीक्षार्थियों की लंबी लाईन लग गई थी। दो दिनों में ही असाइनमेंट पुरा कर जमा करने की अनिवार्यता के चलते जमा करने दुबारा लाईन लगेगी। शहर के लट्टपारा कन्या शाला ओपन परीक्षा केंद्र व गोविंदपुर पंडित रविशंकर भारती स्कूल परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंच गए।

परेशानी: दो दिन में असाइनमेंट जमा करना कठिन
असाइमेंट लेने पहुंची राजकुमारी कौमार्य ने कहा दो दिन में पांच विषयों के प्रश्नपत्रों के जवाब लिखकर जमा करने में परेशानी होगी। इसके लिए थोड़ा अधिक समय दिया जाना था। तनु पोया, रीना सेन, सिमता कुंजाम, दीपक शोरी ने कहा काफी इंतजार के बाद पेपर हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Long line start taking assignments, social distancing is also breaking


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dujt9v

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages