Breaking

Tuesday, August 4, 2020

बारिश नहीं, पंप से खेतों में पहुंच रहा पानी

प्रखंड में कम बारिश होने से किसानों की धान रोपाई अधूरी पड़ी है। जिसे किसानों में हाहाकार है। जानकारी के अनुसार बसिया में सावन में बारिश कम होने के कारण किसान वर्ग को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने महामारी के भय में भी अपने खेतों को जोतकर धान रोपनी योग्य बनाया और एक नंबर के खेतों में रोपनी कर दिया। परन्तु दो नंबर के खेत (चौरा) में रोपनी के लिए बिचड़ा डाले 40 दिन हो गया। पानी नहीं मिलने के कारण बारिश की आशा देख थक चुके है। अब किसान कूप, तालाब डोभा में पानी मशीन लगाकर रोपनी का कार्य कर रहे हैं। वहीं बारिश नहीं होने से रोपाई किए हुए खेत में अब दरार आना शुरू होने लगे है। उड़द, मडुआ, बादाम भी पानी के अभाव में मुरझाने लगे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No rain, water is reaching the fields with pump


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gvkywv

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages