जिले में शनिवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मिले। उपविकास आयुक्त प्रताप चन्द्र किचींगिया ने सिमडेगा जिला में 11 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने की पुष्टि की। ट्रुनेट जांच रिपोर्ट में सामटोली से सात, सीएचसी सिमडेगा से एक, पुलिस लाइन से एक, नीचे बाजार से एक एवं आनन्द नगर से एक व्यक्ति शामिल है। सभी संक्रमित मरीजों को आईसोलेट किया गया। वहीं पूर्व के इलाजरत नौ व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।
सिमडेगा जिला में अबतक कुल 876 पाॅजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें से 688 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मृतकों की संख्या चार है। फिलहाल सिमडेगा जिला में 184 पाॅजिटिव केस सक्रिय हैं। इधर शहर में कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। शनिवार को एसडीओ कुंवर सिंह पाहन और बीडीओ एस बड़ाईक के नेतृत्व में शहर के बीरू कॉम्प्लेक्स और जमजम कॉम्प्लेक्स में शिविर लगाकर करीब 150 लोगों का जांच के लिए सैम्पल लिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ErfUBy






No comments:
Post a Comment