जिले में अबतक शनिवार को सबसे अधिक एक साथ 54 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें स्वास्थ्य विभाग से जारी सूची में 49 के अलावा बीतीरात कोरर में दो और बांदे में तीन मरीज पाए गए। इसमें बीएसएफ जवानों के साथ ग्रामीण, मजदूर, सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। कोरर में तीन दिनों में दूसरी बार कांग्रेसी नेता के परिवार में फिर डाॅक्टर पति व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एम्स में इलाज के दौरान डाॅक्टर की मौत हो गई। वे शुगर के भी मरीज थे। मौत का कारण इलाज के दौरान हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है।
धमतरी जिले के नगरी में पदस्थ एमडी मेडिसिन डाॅक्टर का कुछ दिन पूर्व ही कांकेर जिला अस्पताल में तबादला हुआ था लेकिन वे यहां ज्वाइन नहीं किए थे। डाॅक्टर का ससुराल कोरर में है जहां वे अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। 21 अगस्त की रात अचानक तबीयत कोरर निवास में बिगड़ी जिसके चलते एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रात में ही कांग्रेसी नेता के डाक्टर जीजा व बहन को तत्काल रायपुर एम्स रेफर किया गया। दूसरे दिन शनिवार 22 अगस्त को इलाज के दौरान डाॅक्टर की मौत हो गई।
डाॅक्टर शुगर के भी मरीज थे और दूसरी बार आए हार्टअटैक से इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले कांग्रेस नेता के परिवार में ही जिला पंचायत अध्यक्ष व उनकी पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिनका इलाज कांकेर कोविड अस्पताल में चल रहा है। डाक्टर जिला पंचायत अध्यक्ष के संपर्क में आए लोगों सूची में शामिल नहीं थे। इधर डाक्टर व पत्नी को कारोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार के 20 लोगों का सेंपल लेकर जांच करने भेजा गया।

माना अस्पताल से फरार पॉजिटिव महिला बांदे में पकड़ी गई
पखांजूर के ग्राम पीवी 100 की महिला रायपुर में हुई जांच में पॉजिटिव पाई गई थी। उसे इलाज के लिए माना अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था जहां से महिला 20 अगस्त को फरार हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सूचना कांकेर जिला को भेज तलाश करने कहा। कांकेर में खोजबीन शुरू की गई। दो दिन खोजबीन के बाद 22 अगस्त को महिला बांदे में पकड़ाई। अस्पताल से भागने के बाद महिला को उसके दो रिश्तेदार लेकर यहां आए थे। फिर से हुई जांच में तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन्हें इलाज के लिए कांकेर कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।
सरगीपाल बीएसएफ के 26 जवान संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची में 49 नए मरीजों में 36 जवान हैं। इसमें 26 अंतागढ़ सरगीपाल बीएसएफ कैंप के हैं। सरगीपाल में संक्रमित जवानों की संख्या अधिक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग उन्हें कैंप में ही इलाज मुहैया कराने तैयारी कर रहा है। उनका इलाज बीएसएफ में मौजूद डाॅक्टरों के माध्यम से कराया जाएगा।
परतापुर, बड़गांव थाना में सिपाही संक्रमित
बीएसएफ जवानों के अलावा परतापपुर और बड़गांव पुलिस थाना में एक एक सिपाही, मुल्ला और कन्हारगांव पखांजूर बीएसएफ कैंप में तीन-तीन, बड़गांव व पखांजूर बीएसएफ कैंप में में एक-एक जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। परतापपुर में इसके पूर्व थाना प्रभारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
कन्हारगांव में युवती मिली पॉजिटिव
भानुप्रतापपुर के कन्हारगांव में युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई जो भानुप्रतापपुर के एक ग्राहक सेवा केंद्र में काम करती थी। लक्षण दिखने पर अस्पताल में अपनी जांच कराई तो पॉजिटिव पाए जाने के बाद कांटेक्ट में आए लोगों की जांच शुरू की गई है। युवती के पिता व अन्य को होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है।
भानुप्रतापपुर: डाॅक्टर फिर मिले पाॅजिटिव
भानुप्रतापपुर में पदस्थ एमबीबीएस डाक्टर को फिर से पॉजिटिव बताया गया है। डाक्टर व उसकी पत्नी को पॉजिटिव पाए जाने के बाद 8 अगस्त को इलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया था। जहां से 17 जुलाई को उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान डाक्टर का सेंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yl4oPd






No comments:
Post a Comment