उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक और शिक्षा उपाधीक्षक समेत 13 कर्मी बिना पूर्व सूचना या अवकाश स्वीकृत कराए बगैर कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने कर्मियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए इसे लापरवाही बताया। सभी को शोकॉज करते हुए एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधीक्षक कृष्ण गोपाल झा हाल ही में नए जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किए हैं।
उसके उपरांत वे कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त ने कार्यालय में रखी ड्यूटी चार्ट का भी निरीक्षण किया किंतु ड्यूटी चार्ट उचित ढंग से संधारित नहीं पाया गया। उपायुक्त ने इंडेक्स रजिस्टर, कैश बुक तथा आगत निर्गत पंजी का भी निरीक्षण किया। निर्गत पंजी में 10 साल 51 सरकारी पत्र को निर्गत किया तथा प्राप्त पंजी में 1114 पत्रों को संधारित किया गया है। उपायुक्त के औचक निरीक्षण के मौके पर स्थापना कार्यालय के प्रधान लिपिक शशिकांत मिश्र भी उपस्थित थे। निरीक्षण में डीएसई, शिक्षा उपाधीक्षक कुमुदिनी उषा, प्रधान लिपिक स्वपन कुमार, वर्षा देवी, पूनम मिंज और प्रकाश उरांव अनुपस्थित थे। उपरोक्त कर्मियों में वर्षा देवी, पूनम मींस और प्रकाश उरांव का आवेदन अवकाश पंजी में पाया गया किंतु आवेदन पत्र में अवकाश स्वीकृत नहीं कराया गया था। शेष उपरोक्त कर्मियों का कोई आवेदन पत्र या स्वीकृत अवकाश से संबंधी जानकारी नहीं पाई गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pp2msm
No comments:
Post a Comment