Breaking

Wednesday, August 5, 2020

251 दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन को लेकर शहर के लोगों में भी उत्साह रहा। हिंदू संगठनों ने शहर में विविध आयोजन किए। शाम को पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाते मंदिर में 251 दीप प्रज्वलित किए गए। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होती ही शहर में जगह जगह आतिशबाजी की गई।
पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद मोहन मंडावी ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना रामचरित मानस व हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से देशवासियों का सालों पुराना सपना साकार हुआ। राम का विरोध करने से रावण जैसे प्रकांड विद्वान नहीं बच पाए तो अन्य राम विरोधियों की क्या बात करें। राम कथा जहां भी होती है वहां पर हनुमान जी कथा सुनने जरूर पहुंचते हंै। सभी को रामकथा सुनना चाहिए क्योंकि बिना भक्ति के मुक्ति नहीं मिल सकत। मंदिर परिसर में श्रद्घालुओं ने 251 दीप प्रज्वलित किए थे। मंदिर परिसर को रंगोली से भी सजाया गया था। यहां रंगोली पूजा चोपड़ा तथा अंकिता राठी ने बनाई थी। दीप जलाने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भगवान हनुमान जी की पूजा आरती करते श्रद्घालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे तथा महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची थी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, विजय जैन, देवेश श्रीवास्तव, अनुराग उपाध्याय, अखिलेश चंद्रौल, सुरेश तिवारी, मनोज साहू, मनोज सोनी, निर्मला नेताम, रामदयाल साहू, राकेश यादव, राजा साहू, मोहित साहू, प्रियांशी आदि शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Burning 251 lamps and recited the collective Hanuman Chalisa


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gxxv8N

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages