नगर पंचायत पखांजूर स्थित क्वारेंटीन सेंटर में क्वारेंटाइन किए गए 23 लोगों ने बुधवार को हंगामा खड़ा कर दिया। ये सभी पिछले 14 दिनों से क्वारेंटाइन सेंटर में है और अब तक उनके लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। जिसके कारण उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा। वे 14 दिन पूरा होने पर घर जाने की बात कह हंगामा करने लगे। कुछ लोग गेट से बाहर भी आ गए। लेकिन वहां से घर नहीं गए। शाम तक यह घटनाक्रम चलता रहा और प्रभारी गेट पर ही तैनात रहा।
पखांजूर के क्वारेंटाइन सेंटर में विगत 22 जुलाई से रह रहे 23 लोगों को जब 5 अगस्त के दोपहर खाना देने सेंटर का मुख्य दरवाजा खोला गया तो कुछ लोग वहां से जबरदस्ती घर जाने के लिए बाहर निकल आए और गेट के सामने आकर खड़े हो गए। ज
िससे मुख्य गेट को बंद नहीं किया जा सका। सेंटर प्रभारी भी गेट पर ही खड़े हो गए। प्रभारियों ने बताया कि इसकी जानकारी नोडल अधिकारी नगर पंचायत देवेंद्र सिदार को दी गई। उन्होनें भी समझाइश दी लेकिन वे नहीं माने और क्वारेंटाइन सेंटर के अंदर जाने से मना कर दिया। प्रभारी भी शाम 5 बजे तक उन्हें समझाइश देते रहे। सेंटर में रह रहे देवज्योती राय, देवाशीष राय आदि ने कहा कि वे 22 जुलाई से क्वारेंटाइन हैं, 24 जुलाई को उनका सैंपल लिया गया लेकिन आज तक रिर्पोट नहीं आई है। कब आएगी, बता नहीं रहे। यहां उन्हें 14 दिन हो गए हैं, अब घर जाना है।
इधर 10 दिन बाद भी नहीं लिया सैंपल : यहां ऐसे कई लोगो हैं जो दस दिन से हैं लेकिन अब तक उनका सैंपल नहीं लिया गया। इसे लेकर इनमें भी गुस्सा है। वे कहते हैं कि कब सैंपल लेंगे, कब रिपोर्ट आएगी, कब घर जाएंगे। ऐसा लगता है कि माह भर क्वारेंटाइन सेंटर में ही रहना होगा।
लैब असिस्टेंट पॉजिटिव इसलिए नहीं आई रिपोर्ट
पखांजूर बीएमओ डॉ दिलीप सिन्हा ने कहा कि सैंपल जांच के लिए जगदलपुर भेजा जाता है। जांच केंद्र में काम करने वाले लैब असिस्टेंट ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके कारण लैब बंद है और रिर्पोट आने में देरी हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30yKUrX
No comments:
Post a Comment