![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/05/5kanker-pullout-pg4-0_1596648188.jpg)
ग्राम सरंगपाल में एक घर से जुआ खेलते 18 पकड़ाए। जुआरियों के पास से 22 हजार नगद के अलावा ताशपत्ती जब्त की गई है। यहां जुआ खेलने वालों में सरंगपाल के अलावा दूसरे गांव से भी लोग पहुंचे थे। इनमें से कुछ जुआरी कांकेर शहर के भी हैं।
ग्राम सरंगपाल में एक घर में लंबे समय से जुआ खिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। मुखबीर की सूचना पर कांकेर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से रूपेश यादव 35 वर्ष पिता रामध्वज सरंगपाल, अधलूराम यादव 35 वर्ष पिता सुकाल राम सरंगपाल, अनय कश्यप 25 वर्ष पिता बलबीर सरंगपाल, तेजप्रताप सिंग 30 वर्ष पिता श्यामलाल सरंगपाल, प्यारेलाल देवांगन 40 वर्ष सरंगपाल, मनोहर निषाद 25 वर्ष पिता सुरेंद्र खपरापारा भीरावाही, जयसिंग मातलाम 36 वर्ष पिता चेतनलाल, जगदीश मोटवानी 35 वर्ष पिता संतोष मोटवानी बाजारपारा कांकेर, विक्की नवानी
34 वर्ष पिता आसुमल सुभाषवार्ड कांकेर, अनिल नेताम 30 वर्ष पिता अर्जुन सिंह पंडरीपानी, अश्वन पटेल 30 वर्ष पिता पन्नुराम सरंगपाल, नोहर लाल तेता 41 वर्ष पिता जगमोहन सरंगपाल, दिपेश सलाम 29 वर्ष पिता भागीरथी सरंगपाल, देवेंद्र देवांगन 28 वर्ष सरंगपाल, शिवराम देवांगन 42 वर्ष पिता घासीराम सरंगपाल, पवन निषाद 29 वर्ष पिता लक्ष्मणराम सरंगपाल, जागेश्वर देवांगन 34 वर्ष पिता उरहाराम सरंगपाल, जितेंद्र देवांगन 29 वर्ष पिता उदल सरंगपाल को पुलिस ने गिरतार किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pp3AUu
No comments:
Post a Comment