Breaking

Friday, August 7, 2020

अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर शराब दुकान से शराब व नगद 23 हजार लूटे

घाघरा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पुटो रोड स्थित एक विदेशी शराब दुकान में आठ अपराधियों ने धावा बोलकर हथियार के बल पर छह हजार रुपए की शराब और 23 हजार 500 रुपए नकद लूट लिए। घटना के बाद दुकान के कर्मियों में दहशत है। घटना को लेकर शुक्रवार को दुकान के स्टाफ विकास कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर चार नामजद समेत आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस को दिए आवेदन में विकास ने कहा कि गुरुवार को संध्या करीब 5 बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक स्कॉर्पियो व एक बाइक में सवार होकर आठ लोग दुकान पहुंचे।

इनमें चार लोगों को वह पहचानता है। इनमें कुलदीप कुमार, आनंद उरांव, रितेश कुमार व मो इम्तियाज शामिल है। वहीं चार अज्ञात को वह नहीं पहचान पाया। दुकान पहुंचने के साथ ही आठ युवक में से छह लोगों ने दुकान को घेर लिया। जबकि कुलदीप व आनंद उरांव दुकान के अंदर घुसकर छह हजार मूल्य के शराब लूट कर ले जाने लगे। जब वह इसका विरोध किया तो दोनों ने पिस्तौल निकाल लिए। फिर पिस्तौल के बल पर दोनों काउंटर में रखे 23 हजार 500 रुपए भी लूट लिए। फिर स्कॉर्पियो व बाइक में सवार होकर भाग निकले।

विकास ने आवेदन में कहा है कि घटना के बाद दुकान के अन्य स्टाफों ने बताया कि उपरोक्त आठों लोग अक्सर दुकान में आकर व हथियार के बल पर शराब ले जाते रहे हैं। पूर्व में विरोध किए जाने पर आठों लोग घाघरा में पिछले दिनों घटित बाइक सवार को जलाने व गला रेतकर एक युवक की हत्या किए की घटना में खुद की संलिप्तता होने की बात कहकर डराया धमकाया जाता रहा है। इन्हीं धमकियों के कारण जान की परवाह को लेकर वे चुपचाप रहते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a8ItiE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages