Breaking

Friday, August 21, 2020

रांची सहित पूरे राज्य में 27 तक बारिश के आसार

राजधानी समेत पूरे राज्य में 27 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान झारखंड के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 24 और 25 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर मानसून सक्रिय रहेगा। रांची में अब तक 726.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य बारिश से 4 फीसदी कम है। पूरे झारखंड में 660.8 मिमी बारिश हुई है। यह औसत बारिश से 10 प्रतिशत कम है।

राजधानी में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई है। इससे बारिश की औसत में भी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है।

23 अगस्त तक इसके बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद यह झारखंड के ऊपर कायम हो सकता है। इसके कारण राजधानी 24 और 25 अगस्त को रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hjICTb

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages