![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/04/orig_8_1596563280.jpg)
सदर थाना क्षेत्र के धोधरा गांव में सोमवार को देर शाम करीब 5 बजे गांव के ही तीन मनचले युवकों ने 45 वर्षीय महिला भिखनी उरांव की पिटाई कर दी। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। आसपास के लोगों ने भिखनी को युवकों के चंगुल से छुड़ाया। युवक गला दबाकर उसकी हत्या के इरादे में थे। महिला ने तीनों युवकों रंजीत उरांव, अजय उरांव और बुधु उरांव पर कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है। भिखनी ने बताया कि तीनों युवकों ने एक साल पहले उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी की थी, जिसका उसने विरोध किया था।
उस समय भी युवकों ने उसकी पिटाई की थी। घटना के बाद पंचायत ने मुकदमा नहीं करने का दबाव बनाया था और मामले का निपटारा पंचायत स्तर पर कर दिया गया था। युवकों ने पंचायत में दुबारा इस तरह का कृत्य नहीं करने की बात कही थी। मगर तीनों युवक प्रतिशोध की भावना रखे हुए थे। सोमवार को तीनों युवकों ने बिना किसी कारण मेरे देवर मानताज उरांव के साथ मारपीट की। वह बचाने पहुंची, तो तीनों युवक पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए उसपर टूट पड़े। तीनों ने लात-घुसा से पीटा। बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। कपड़े फाड़ डाले।
आसपास के लोगों ने उसे व देवर को बचाया। पीड़िता ने यह भी कहा है कि तीनों आरोपी उसकी बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दे रहे थे। थाना व पंचायत के शरण मे जाने पर गंभीर अंजाम भी भुगतने की बात कही। तीनों गांव में दबंग प्रवृति के हैं। घटना के बाद गांव में दूसरे दिन पंचायती की गई। तीनों युवकों ने पंचायत की बैठक में भी लोगों को डराया धमकाया। पंचायत द्वारा तैयार किए गए सुलह नामा के कागजात फाड़ दिए गए। तत्पश्चात कोई निर्णय नहीं हो सका। इसके बाद भिखनी न्याय के लिए सदर थाना पहुंची। आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31gXawc
No comments:
Post a Comment