जिले में एक बार फिर खुले में बस्ती के बीच लक्षण वाला गंभीर मरीज पखांजूर में पाया गया। इसकी हालत को देखते उसे सीधे रायपुर एस में दाखिल किया गया। खबर पूरे पखांजूर में फैल गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग को भनक तक नहीं है। दहशत में मरीज के निवास के आसपास की गलियों में सन्नाटा पसर गया। मरीज की रिपोर्ट आने के तीन दिन बाद भी जांच पड़ताल के लिए न तो टीम उसके निवास पहुंची और न ही गली आदि को सील कर सैनिटाइज किया गया है।
हैरानी की बात है इसकी खबर स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को नहीं है जबकि 3 अगस्त को ही शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आ चुकी थी। पखांजूर बीएमओ डॉ. दिलीप सिन्हा ने कहा जब तक शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की अधिकृत जानकारी नहीं आती तब तक न तो उस जगह को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है और न ही किसी का टेस्ट होगा। एस में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही शिक्षक ने जानकारी परिवार को दी। पूरा परिवार स्वयं ही अपने मकान में क्वारेन्टाइन हो गया।
शिक्षकों से मिला, एंबुलेंस चालक भी कांटेक्ट में
शिक्षक पिछले दस दिनों से बीमार थे तथा उनमें स्पष्ट कोरोना लक्षण दिख रहे थे। इसी स्थिति में माटोली में आयोजित बैठक में भाग लिया। बीमार होने की जानकारी होने पर हालचाल पूछने कई साथी शिक्षक उनके घर भी गए। पखांजूर से रायपुर लाने वाला एंबुलेंस चालक भी शिक्षक के कांटेक्ट में आया। रिपोर्ट आने के बाद चालक भी स्वयं क्वारिन्टाइन हो गया है।
इधर दस दिन बाद भी नहीं आई रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण को रोकने लापरवाही हर स्तर पर सामने आ रही है। कुछ दिन पूर्व एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारिन्टाइन सेंटर पखांजूर में रखा गया है। दस दिन बाद अबतक इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। व्यापारी के निवास के आसपास बंद कराई गई दुकानें भी खुल गई।
अंतागढ़ में छात्र मिला कोरोना पाॅजिटिव
कांकेर | अंतागढ़ नगर पंचायत का एक 19 वर्षीय छात्र मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद छात्र फीवर क्लिनिक आया था। जांच में इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे इलाज के लिए कोविड अस्पताल कांकेर रेफर किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में छात्र के नगर में घूमने की बात सामने आई। उसके संपर्क में परिवार के अलावा अन्य लोग भी आए हैं जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अंतागढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाला छात्र कुछ दिन पूर्व बाहर से लौटा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39WeRVF
No comments:
Post a Comment