![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/04/7_1596563229.jpg)
कोरोना संक्रमण के विस्फोट से बंद सदर अस्पताल का ओपीडी, कोरोना लैब, आईटीडीए समेत अन्य कार्यालय बुधवार से खोले जाएंगे। 2 अगस्त को एक साथ 23 लोगों के संक्रमित होने के बाद सदर अस्पताल का ओपीडी, जिला खनन कार्यालय, आईटीडीए कार्यालय तथा ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल का कार्यालय बंद कर दिया गया था। हालांकि उक्त सरकारी कार्यालयों में से मात्र जिला खनन कार्यालय से जिला खनन पदाधिकारी समेत तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
किंतु जिला खनन कार्यालय वाले भवन में आईटीडीए और ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल का कार्यालय संचालित है इस कारण से कार्यालय को सेनिटाइज करने के लिए 72 घंटों के लिए सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया था। अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि अब 48 घंटा से अधिक का समय बीत चुका है और बुधवार को 72 घंटा पूर्ण हो जाएगा। तब कार्यालयों को खोल दिया जाएगा।
सदर अस्पताल के चिकित्सक समेत 7 कर्मियों के संक्रमित होने के बाद इमरजेंसी सेवा ही चालू थी
उपरोक्त सभी कार्यालय बंद रहने के कारण कार्यालय कर्मी कार्यालय के बाहर यत्र-तत्र बैठे पाए गए। उधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने दो चिकित्सक समेत सात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा तो चालू रखी गई, किंतु ओपीडी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। इसी बीच कोरोना की जांच करने वाले लैब के स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के पश्चात कोरोना लैब को भी 48 घंटा के लिए बंद कर दिया गया था।
इस कारण 3 अगस्त और 4 अगस्त को कोरोना सैंपल की जांच नहीं की जा सकी है। अब बुधवार से कोरोना जांच, सदर अस्पताल का ओपीडी तथा बंद सरकारी कार्यालयों को खोला जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि शहर के चांदनी चौक मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के पश्चात चांदनी चौक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में उस क्षेत्र में अवस्थित जिला सहकारिता विभाग का कार्यालय भी प्रभावित हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fuvWXS
No comments:
Post a Comment