Breaking

Tuesday, August 4, 2020

नामांकन को लेकर विद्यार्थियों के लिए अभाविप ने किया हेल्प लाइन नंबर जारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अभाविप के जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि नीलाम्बर पीतांबर विश्वविद्यालय के सत्र (2020-2023) के अंतर्गत जिले के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्रों को प्रवेश संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी जाएगी। वहीं समस्या का समाधान को लेकर भी हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा तकनीकी स्तर पर छात्रों को विश्वविद्यालय एडमिशन के लिए आदेवन करते समय जो मुश्किलें आ रही हैं, उसे भी प्रशासन को अवगत कराकर उनके समाधान का प्रयास अभाविप कर रही है।

उन्होंने कहा कि नामांकन संबंधित समस्याओं के लिए विद्यार्थियों के लिए जारी किए गए नंबर निशांत- 7992424094, मंजूल- 6204853640, शशांक-6207988582 व अनित-8227070522 है। उन्होंने कहा कि चूंकि इस वर्ष नामांकन प्रक्रिया में वर्तमान की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव हुए हैं और छात्रों के पास डिजिटल माध्यम लेने के अलावा कोई विकल्प नही है। अभाविप का यह प्रयास है कि यथासंभव छात्रों की समस्या का समाधान किया जाए और छात्रों की समस्याओं को अविलंब प्रशासन के समक्ष रख कर उनका समाधान सुनिश्चित कराया जाए। ताकि जानकारी के अभाव में नामांकन लेने के इच्छुक किसी भी छात्र का कोई नुकसान न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33mDgTg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages