Breaking

Tuesday, August 4, 2020

राजी बॉर्डर पर अनाधिकृत रूप से बिना पास के कई दिनों से खड़े हैं कई वाहन

प्रखंड के राजी गांव स्थित झारखंड यूपी बॉर्डर पर यूपी से आने वाले वाहनों को ई पास के बिना झारखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। जिसके चलते राजी बॉर्डर पर कई वाहन अनाधिकृत रूप से बिना पास के खड़े हैं।
इन्हें खरौंधी में प्रवेश नहीं करने को लेकर होमगार्ड के जवानों द्वारा बारबर कहा जा रहा है कि वे प्रखंड के बजरमरवा स्थित झारखंड यूपी बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट से आवश्यक कागजात एवं ई पास आदि से संबंधित जांच करवाकर प्रवेश करें।

इसके बाद भी बिना पास वाले वाहन राजी बॉर्डर पर खड़े हैं। बताते चलें कि खरौंधी प्रखंड में दो जगह बजरमरवा एवं राजी गांव में झारखंड से यूपी जाने का रास्ता है। जिसे देखते हुए बजरमरवा गांव स्थित झारखंड यूपी बॉर्डर पर स्थापित चेक पोस्ट पर तो पहले से ही मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं दो पुलिस के जवानों को लगाकर बॉर्डर सील कर दिया गया है।

लेकिन राजी गांव स्थित झारखंड यूपी सीमा का शुरू से ही लॉकडाउन से लेकर आज तक किसी भी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश से आने वाले अधिकांश वाहन बिना पास के राजी से होकर निकल जाते थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 3 शिफ्टों में 2 होमगार्ड के जवानों एवं पुलिस के जवानों को इस बॉर्डर पर प्रतिनियुक्त किया गया है।

लेकिन अभी भी यहां मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है। इससे होमगार्ड के जवानों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालाकि होमगार्ड के जवान पदाधिकारियों के दिशा निर्देशों पर किसी भी बिना पास के वाहनों को झारखंड में प्रवेश नहीं करने देने का अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। सभी बिना पास वाले वाहनों को बजरमरवा चेकपोस्ट होकर ही झारखंड में प्रवेश करने को कहा जा रहा है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Many vehicles have been parked unauthorizedly on the border for several days without passing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kbJLyb

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages