Breaking

Tuesday, August 4, 2020

रायडीह के अनुबंधित 32 पारा चिकित्सा कर्मियों की हड़ताल शुरू, काम पर असर

झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ की रायडीह प्रखंड इकाई के सदस्य प्रदेश के आह्वान पर बेमियादी हड़ताल पर चले गए है। सीएचसी रायडीह और इसके अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 32 चिकित्साकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए हैं। जिसमें एक आयुष चिकित्सक, दो जीएनएम, एक फर्माशिस्ट, एक बीपीएम, एक एकाउंट मैनेजर और 25 एएनएम शामिल है। मांग में समायोजन नहीं किए जाने तक समान काम का समान वेतनमान लागू करने, अन्य राज्यों की तर्ज पर कोविड भत्ता देने, आयुष्मान भारत से कर्मियों को जोड़ने, आऊट सोर्सिंग कर्मियों का बकाया वेतन जल्द देने, मृत्यु होने पर आश्रित को नौकरी देने और एक मुश्त मुआवजा देने और जिन अनुबंधित कर्मियों का पद सृजित नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raidih's contracted 32 para medical personnel strike begins, impact on work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gvkz3x

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages