Breaking

Sunday, August 23, 2020

कांकेर के संक्रमित व्यापारी व कुर्रूटोला मेंे ग्रामीण ने तोड़ा दम; कोराेना से कुल 4 मौत

जिले में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़ने के बाद अब मौतों का भी सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को जिले के दो कोरोना पाॅजिटिव शहर के इलेक्ट्रिक व्यापारी व चारामा के कुर्रूटोला के ग्रामीण की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना पाॅजिटिव की मौत का आंकड़ा अब चार पर पहुंच चुका है। इधर कोरोना पाॅजिटिव की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 12 नए कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।
शहर के मांझापारा निवासी इलेक्ट्रिक व्यापारी की तबीयत 15 दिन पहले बिगड़ गई थी। इलाज जिला अस्पताल के ओपीडी से चल रहा था। स्वास्थ्य सुधार नहीं होने पर परिजन धमतरी बठेना अस्पताल ले गए। स्थिति गंभीर होने पर बठेना के डाॅक्टरों ने हाथ खड़े कर दिया था। इसके बाद व्यापारी को रायपुर रामकृष्ण अस्पताल लाया गया जहां चार दिनों तक इलाज चला लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर एम्स रायपुर शिफ्ट किया गया। यहां जांच में व्यापारी को कोरोना पाया गया। इलाज के दौरान 23 अगस्त की सुबह मौत हो गई। व्यापारी को अंतिम संस्कार के लिए कांकेर लाया गया। अंतिम संस्कार नंदनमारा नदी तट पर करने ले जाया गया। यहां ग्रामीणों के विरोध के बाद अंतिम संस्कार मुक्तिधाम तट पर दूधनदी में किया गया। रायपुर एम्स में जिले के कोराना पाॅजिटिव की व्यापारी के साथ यह तीसरी मौत है।

कांग्रेस नेता परिवार के 3 सदस्यों की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव; फिर 12 नए केस मिले

इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष की बेटी भी कोरोना पाॅजिटिव
जिला पंचायत अध्यक्ष और उनकी पत्नी के पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उनके परिजनों की भी जांच की गई थी। जांच में उनकी 12 वर्षीय बेटी समेत कोरर में कांग्रेस नेता परिवार में कुल 4 लोग रविवार को पाॅजिटिव पाए गए। इसी परिवार से जुड़े जिला पंचायत अध्यक्ष व उनकी पत्नी के अलावा कांग्रेस नेता के जीजा व बहन भी पाॅजिटिव पाए गए थे।

संबलपुर में 8 साल का लड़का भी संक्रमित मिला
भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 6 में रिटायर्ड कर्मचारी पाॅजिटिव पाया गया है। रिटायर्ड कर्मचारी पूर्व में वार्ड क्रमांक 12 मिले दादा-दादी व पोता-पोती के परिवार के संपर्क में आया था। संबलपुर में 8 साल का बालक भी पाॅजिटिव पाया गया जो गल्ला व्यापारी के यहां काम करने वाले कर्मचारी के संपर्क में आया था। मुंगवाल क्वारेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर भी पाॅजिटिव पाया गया।
कुर्रूटोला का ग्रामीण मेकाहारा में था भर्ती
चारामा के कुर्रूटोला के कोरोना पाॅजिटिव ग्रामीण की भी रविवार को इलाज के दौरान मेकाहारा में मौत हो गई। ग्रामीण का बेटा मेकाहरा रायपुर में काम करता है जिसके चलते तबीयत बिगड़ने पर वह अपने पिता को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया था।
चाराम नगर में फिर मिला पाॅजिटिव : चारामा नगर पंचायत में कोरोना पाॅजिटिव मिल रहे हैं। पहले भी एक युवक पाॅजिटिव पाया गया था। रविवार को वार्ड क्रमांक 13 में एक पाॅजिटिव मिला है। चारामा के बड़ेगौरी में भी एक ग्रामीण पाॅजिटिव है। दुर्गूकोंदल के नेड़गांव क्वारेंटाइन सेंटर में एक पाॅजिटिव मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34DZS2n

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages