जिले में जैसे-जैसे धान की फसल बढ़ रही है वैसे-वैसे किसान समिति और प्राइवेट दुकानों से खाद खरीद रहे हैं, लेकिन इन किसानों को दुकानों से खाद खरीदना काफी महंगा पड़ रहा है। दुकानदार तय रेटे से दुगने रेट पर किसानों को खाद बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं।
ऐसे ही मुनाफाखोरी करने वाले एक दुकानदार की शिकायत के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर इस व्यापारी की दुकान से कृषि विभाग की टीम ने 637 बोरा खाद जब्त की और गोदाम को सील कर दिया।
शिकायत के बाद पहले तहसीलदार ने की जांच
किसानों को सरकारी रेट से ज्यादा रेट पर खाद बेचने की जानकारी रविवार दोपहर गंगानगर वार्ड के एक व्यक्ति ने डिप्टी कलेक्टर प्रवीण वर्मा को दी। वर्मा ने जांच के लिए तोकापाल के तहसीलदार राहुल गुप्ता को कहा। तहसीलदार अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को मौके पर पहुंचे । इसके बाद उन्होंने मौके से यूरिया खाद लेकर वापस जा रहे दरभा के कोएनार के किसान बुधराम कश्यप और केशापुर के किसान नानीराम मौर्य से खाद के दाम पूछे तो उन्होंने 12 रुपए किलो बताया। जबकि इस खाद को 6 रुपए प्रति किलो के रेट पर बेचना था। तहसीलदार ने बताया कि कृषि विभाग को सूचना दी गई है। सहायक संचालक कृषि विकास साहू ने कहा कि हर ब्लॉक में जांच की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Elw5As
No comments:
Post a Comment