Breaking

Tuesday, August 25, 2020

70 बोड़ा खाद लदे पिकअप सवारी को पकड़ा, जांच के बाद छोड़ दिया

थाना पुलिस गस्ती दल द्वारा बीती रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर खरौंधी से भवनाथपुर की ओर आ रही एक पिकअप सवारी गाड़ी को 70 बोड़ा खाद लदे पकड़ा गया। गाड़ी चालक से पूछ ताछ पर किसी तरह का कागजात नही दिया गया। वही चालक ने पूछताछ के दौरान खरौंधी से श्री बंशीधर नगर ले जाने की बात कही। जिसकी सूचना थाना प्रभारी रणजीत महतो ने बीडीओ रविन्द्र कुमार को दिया मंगलवार को बीडीओ के आदेश पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश बैठा के द्वारा कागजात मांगे जाने पर खरौंधी बाजार के अभिमन्यु कुमार के द्वारा भवनाथपुर किसानों के नाम पर रसीद दिया गया। जिसमें अरविंद कुमार 10, सुनील सिंह 10, विजय राम 10, अमरेश साव 9, ललन सिंह 9, नन्हकू साह 5, सुरेन्द्र सिंह 7 सभी किसान मकरी के है।

जबकि प्रशासन के गस्ती टीम के द्वारा ब्लॉक मोड़ से पकड़ी गई थी। कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने घंटों जांचों उपरांत सभी खाद को वैध बताते हुए जब्त गाड़ी को थाने से छुड़वाया दिया। परन्तु इन सारी गतिविधियों में मामला कालाबजारी प्रतीत होती है। बीती रात गाड़ी को पुलिस के द्वारा भवनाथपुर में पकड़े जाना और गाड़ी के साथ कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करना मंगलवार को 25 अगस्त के डेट में सभी फर्जी रसीद व किसानों के बयान कृषि पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना भवनाथपुर में प्रचुर खाद मुहैया होते हुए रात्रि में खाद खरौंधी से लाना अपने आप मे सोचने का विषय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aXX3KE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages