Breaking

Tuesday, August 4, 2020

कोरोना की जांच करने सभी वार्डों में जाएंगे शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी, जवान

कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए मंगलवार को शहर के वीर सावरकर भवन में सर्वे दल को प्रशिक्षण दिया गया। यह सर्वे 6 अगस्त से शुरू होगा। तीन घंटे तक चले इस प्रशिक्षण में निगम आयुक्त प्रेमकुमार पटेल ने कर्मचारियों को बताया कि सर्वे के दौरान वे लोगों से कौन- कौन से प्रश्न पूछेंगे और उनसे मिली जानकारी के बाद उसका संधारण कैसे करेंगे। इसके अलावा आयुक्त ने कहा कि इस सर्वे में जनप्रतिनिधियों व दल के सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्डों में घर-घर जाकर पूरी जानकारी फार्म में भरेंगे और कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी देंगे।
डॉ. अमित दास ने ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को बताया कि सर्वे से यह मालूम पड़ जाएगा कि शहर में रहने वाले लोग किस बीमारी से पीड़ित हैं और कितने लोगों में कोरोना के लक्षण हैं और वे किस उम्र के हैं। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि सर्वे में किसी प्रकार की लापरवाही न करें और खुद सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता का पालन करें।

सीनियर सिटीजन का हो चुका सर्वे
कोरोना का असर सबसे अधिक बुजुर्गों में देखने को मिल रहा था इसलिए जिला प्रशासन ने एक महीने पहले शहर में सीनियर सिटीजन का सर्वे कराया था। करीब एक पखवाड़े तक चले इस सर्वे में निगम में 350 लोग ऐसे मिले थे जो एकल परिवार के अंतर्गत आते थे। इन लोगों की देखभाल का जिम्मा प्रशासन ने एएनएम और मितानिन को सौंपी थी, जो हर दिन जाकर इनके स्वास्थ्य की देखभाल और जांच करती थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teachers, health workers, jawans will go to all wards to investigate Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i9Cz3W

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages