Breaking

Tuesday, August 4, 2020

आज गुमला में घर-घर और मंदिरों में जलेंगे दीप

राम लल्ला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण का सहभागी गुमला भी बनेगा। इसे लेकर आम जनों में उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना संकट के दौरान अयोध्या के लाइव दर्शन और मंदिर शिलान्यास के साथ घरों में रहते हुए लोगों द्वारा दीप जलाकर ऐतिहासिक दिन मनाए जाने की तैयारी जोरों पर है।

लोगों के अनुसार घरों में घी के दीप जलाते हुए दीयों की रोशनी से दीपावली जैसा रोशन माहौल बनाए जाने की योजना है। इसके लिए शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह चरम पर है। लोगों का कहना है कि अयोध्या में भगवान श्री राम लल्ला के भव्य मंदिर का शिलान्यास वर्षों की मनोकामना के रूप में पूरी होने जा रही है। ऐसे अवसर को उत्सव का रूप दिया जाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीए की खरीदारी करता युवक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31krgyT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages