Breaking

Monday, August 3, 2020

मेराल प्रखंड में मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से कामकाज प्रभावित हुआ

मेराल प्रखंड में मनरेगा कर्मी को हड़ताल पर चले जाने के कारण मनरेगा का कार्य ठप सा हो गया है । जबकि वृक्षारोपण का भी कार्य खासा प्रभावित हुआ है। वही प्रवासी मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं ।सरकार की दोहरी नीति अपनाए जाने के कारण मनरेगा कर्मियों कनीय अभियंता रोजगार सेवक प्रखंड कार्यक्रम के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

मनरेगा संघ के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी कनीय अभियंता फिरोज अंसारी देवनाथ प्रसाद गौतम रोजगार सेवक श्रवण कुमार सूरज गुप्ता सहित लोगों ने बताया कि हम लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस कोरोना जैसे महामारी में भी स्थल पर जाकर काम कर रहे हैं ।इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा अभी तक मनरेगा कर्मियों के भविष्य के लिए जीवन बीमा नहीं किया गया। साथ ही स्थाई एव सरकारी करण का जो वादा सरकार के द्वारा किया गया था उसे भी अभी तक लागू नहीं किया गया है। जब तक हम लोगों की मांगों को सरकार के द्वारा लागू नहीं किया जाता यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस बार की लड़ाई अपने हक व अधिकार के लिए आर पार की होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workings affected by MNREGA workers strike in Meral block


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PiMPKL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages