जिले में रसोई गैस का उपयोग करने वाले लोगों को गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने के लिए परेशानी नहीं होगी। वे अब वाट्सएप के जरिए भी घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकेंगे। पहले चरण में शुरू होने वाली इस सुविधा का लाभ जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र और नगर पंचायत बस्तर में रहने वाले इंडेन और एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले 50 हजार से अधिक ग्राहकों को मिलेगा।
उपभोक्ता इस सुविधा का उपयोग करें, इसके लिए इंडेन ग्राहक जहां वाट्सएप नंबर 75888-88824 पर तो वहीं एचपी के उपभोक्त्ता 9222201122 पर मैसेज कर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इंडेन के एरिया मैनेजर विशाल गुप्ता ने बताया कि शुरुआती दौर में यह सुविधा नगरीय क्षेत्र में शुरू की गई। इसके बाद धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाएगी। नेटवर्क की सुविधा सुचारू रूप से नहीं मिलने के चलते इसे ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू नहीं किया जा रहा है। इस सुविधा के शुरू करने से लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि इस समय जिले में गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं की संख्या सवा लाख है।
ऐसे होगी वाट्सएप से सिलेंडर की बुकिंग
वाट्सएप नंबर 75888-88824 पर रिफिल लिखकर बगैर स्पेस दिए ग्राहक को अपनी कस्टमर आईडी लिखकर भेजनी होगी। इसके बाद कंपनी की ओर से वाट्सएप पर ही बुकिंग होने के चार मैसेज भेजे जाएंगे। इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड होना चाहिए। एरिया मैनेजर सुनील दास ने कहा कि इस सुविधा लाभ लेने वाले यदि दूसरे मोबाइल नंबर से बुकिंग कराते हैं तो यह स्वीकार नहीं होगी। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो उसको फिर गैस एजेंसी में जाकर के तुरंत रजिस्टर करा लें। एचपी गैस एजेंसी के संचालक मुरली कश्यप ने बताया कि वाट्सएप पर नंबर पर बुकिंग करने की नई सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। ग्राहक अब इसके जरिए अपनी बुकिंग कराने के लिए नियम पूछकर जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इस सुविधा का लाभ लोग बड़े पैमाने पर लेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xl8vud






No comments:
Post a Comment