थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय समदा के समीप शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की। रात में तड़ातड़ गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। गोली की आवाज को सुनकर डरे सहमे लोग हिम्म्त जुटा कर सड़क पर निकले। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना रतनपुरा पुलिस को दी। वहीं रतनपुरा पुलिस के एएसआई दिनेश सिंह दल बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में खाने के बाद आराम कर रहे थे। तभी अचानक गोली फायरिंग की आवाज सुनाई दी। घर से बाहर निकले तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश पूरब की दिशा में निकले। वहीं, विद्यालय की पड़ोसी शिवनगर निवासी विमला देवी ने बताया कि गोली चलने की तेज आवाज के साथ कुछ कण उनके घर के टीना पर आकर गिरने की आवाज से सो रहा बच्चा रोने लगा। जबकि परिवार के सभी सदस्य भयभीत हो गए। इधर, एएसआई दिनेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की एवं बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30qUXPP






No comments:
Post a Comment