Breaking

Sunday, August 2, 2020

राज्यपाल ने सीएम को भेजी राखी, चिठ्ठी में लिखा - आपके नेतृत्व में राज्य निरंतर प्रगति करेगा; भूूपेश का जवाब - आपकी भावनाओं के अनुरूप जिम्मेदारी निभाऊंगा

राज्यपाल अनुसुईया उइके और भूपेश सरकार के बीच लगभग एक महीने से चली आ रही तल्खी में रक्षाबंधन ने ब्रेक लगाया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को राखी भेजकर सरकार के कामों की तारीफ वाली चिट्‌ठी भेजी वहीं मुख्यमंत्री ने शगुन के रुपयों के साथ उपहार में राज्यपाल को साड़ी भेजी है। दोनों ओर से हुए इस प्रयास को राजनीतिक कड़वाहट कम करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। दरअसल चार विधेयकों की मंजूरी और कुलपति की नियुक्ति के मामले में पिछले कई दिनों तक राजभवन और सरकार के बीच घात प्रतिघात चलता रहा। यहां तक कि सार्वजनिक बयानबाजी भी सरकार और राज्यपाल की ओर से की जा रही थी।

पिछले महीने राज्यपाल उइके ने भूपेश सरकार के चार मंत्रियों को उल्टे पांव लौटा दिया था। चारों मंत्री विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पर चर्चा करने राजभवन गए थे, लेकिन राज्यपाल ने हस्ताक्षर किए बिना ही मंत्रियों से सरकार की मिल रही शिकायतों को ही दूर करने की बात कह दी। इसके बाद से राजभवन और सरकार के बीच टकराव की खबरें आने लगी थीं। राज्य सरकार ने कुलपति की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल से वापस लेने के लिए विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन तक को विधानसभा से पारित करवा लिया है। इस विधेयक को राज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी है।
राष्ट्रपति और पीएम को भेजी गोबर और बांस की राखी
राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के ग्रामोद्योग की थीम और गोबर खरीदी की योजना पर आधारित गोबर और बांस से बनी राखी राष्ट्रपति और पीएम को भेजकर सरकार की योजनाओं को दिल्ली तक पहुंचा दिया। इस दौरान उन्होंने इस योजना को पीएम मोदी की योजना से जोड़कर लोकल से वोकल की संज्ञा देते हुए कहा था कि स्थानीय उत्पादों से बनी वस्तुओं को प्रोत्साहन देने से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।

कड़वाहट कम करने एक-दूसरे की तारीफ में कसीदे गढ़े
आपके नेतृत्व में राज्य निरंतर प्रगति करेगा: राज्यपाल
राज्यपाल उइके ने बघेल को राखी और मिठाई भेजकर शुभकामनाएं दी और उनकी यशस्वी, दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहेगा। राज्यपाल ने अपनी चिट्‌ठी में भूपेश सरकार की गांव, गरीब और किसानों के लिए बनाई जा रही योजनाओं के साथ तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए बीमा योजना शुरू करने की तारीफ करते हुए कहा कि वे गरीबों के लिए सोच रहे हैं, ये काफी अच्छी बात है।

आपकी भावनाओं के अनुरूप जिम्मेदारी निभाऊंगा: सीएम

सीएम भूपेश ने ये साड़ी भेजी राज्यपाल को।

भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने, कोरोना से निपटने और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए आपने मेरा जो उत्साहवर्धन किया है, उसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूूंगा। सीएम ने कहा कि आपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग करते हुए मुझे जो शुभकामनाएं प्रेषित की है, उसके लिए मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं तथा आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी भावनाओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा तथा परिश्रम से करूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज्यपाल ने ये राखी भेजी सीएम भूपेश को।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XoE4TU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages