Breaking

Friday, August 7, 2020

सांसद वीडी राम बने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के केन्द्रीय सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। इसकी जानकारी भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. सत्य प्रकाश खटाना ने पत्र के माध्यम से सांसद श्री राम को दी है।सांसद श्री राम को दिए गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि संसदीय कार्य मंत्री द्वारा पीएमएजीवाई के अंतर्गत उन्हें सेंट्रली एडवाइजरी कमिटी (सीएसी) का सदस्य चुना गया है। पत्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि वो इस समिति पर सांसद श्री राम के नामांकन के संबंध में जल्द ही एक औपचारिक अधिसूचना/संकल्प जारी करे और इस समिति के गठन,कार्यों तथा कार्यक्रम सहित आवश्यक सूचना से उन्हें अवगत करायें।


प्राप्त पत्र में संसदीय कार्य मंत्री ने सांसद श्री राम से यह आशा जताई है कि वो अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्य के लिए समय निकाल सकेंगे । बताते चले कि सलाहकार समिति प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित जिलों के चिन्हित ग्रामों के सर्वांगिण विकास के लिए केन्द्रीय एवं राज्य प्रवर्तित संचालित योजनाओं को लागू करने एवं उनके पर्यवेक्षण, मार्ग-दर्शन, निगरानी के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी तथा योजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सलाह एवं मार्ग-दर्शन प्रदान करेगी। समिति का कार्यकाल स्थायी होगा। समिति का प्रशासनिक विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30EhV5K

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages