Breaking

Friday, August 7, 2020

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू नप ने चलाया सफाई अभियान

जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। नगर परिषद गुमला द्वारा शहर के प्रमुख एवं सार्वजनिक चैक-चैराहा की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयोजन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर परिषद कार्यालय को दिया गया था। नगर परिषद के नगर प्रबंधक अनन्त खलखो के पर्यवेक्षण में आज इंडोर स्टेडियम में स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा, शहीद स्मारक स्थल, अलबर्ट एक्का स्टेडियम स्थित उत्तर दिशा में स्थापित परमवीर अलबर्ट एक्का तथा डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की गई।

इसके साथ ही शहर के प्रमुख चैक-चैराहों में जमा कचरा हटाया जा रहा है तथा नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आईटीडीए भवन, स्थापना, निर्वाचन, परिवहन, पंचायती राज, भू-अर्जन, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, सदर प्रखण्ड सहित अन्य कार्यालय का सेनिटाइजेशन किया गया। समाहरणालय के दो वरीय पदाधिकारी के संक्रमित होने के बाद जिला मुख्यालय के आईटीडीए भवन, स्थापना, निर्वाचन, पंचायती राज, भू-अर्जन, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, परिवहन, सदर प्रखण्ड सहित अन्य कार्यालयों का आज नगर परिषद द्वारा पूरी तरह से साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NAP launches cleanliness campaign in preparation for Independence Day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ijBGpj

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages