जिले में 8 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए शनिवार को गोंडवाना भवन में समाज के लोगों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस के बढते खतरे को देखते हुए इस दिन कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया। समाज के लोग अपने-अपने घरों में दीपक जलाएंगे।
जिला व ब्लॉक मुख्यालयों में कोई सभा या भीड़ वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। समाज के शंकर कुड़ियम ने बताया कि जिला मुख्यालय में आमसभा नहीं होगी, लेकिन समाज प्रमुखों का प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्या को लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने आदिवासी समाजों से अपील करते हुए 8 अगस्त की शाम अपने घरों में दीएं जलाने कहा है। कोरोना महामारी के चलते अपने गांव, पंचायत, वार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आदिवासी गौरव को याद करें। बैठक में सभी समाज गोंड, हल्बा, परधान, कंवर, उरांव व भतरा समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक अंशदान व अपने गांव चक पारा इकाइयों तक यह संदेश भेजने पर सहमति दी है। आगामी बैठक 6 अगस्त को रखी गई है। बैठक में लक्ष्मीनारायण गोटा, राकेश गिरी, कमलेश पैकरा, दशरथ कश्यप, कामेश्वर दुब्बा, भानुप्रताप चिड़ियाम, बुधराम कोरसा, अर्जुन भगत, हरिकृष्ण कोरसा, हरिहर साहनी, आयतु ताती सहित अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1qhuq






No comments:
Post a Comment